Header Ads

test

बालिकाओं को स्कूलों से जोड़ें

 पीलीबंगा  | बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय पीलीबंगा में शनिवार को एक मीना मंच की बैठक हुई। मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी पुष्पेंद्र पांडिया व अध्यापक मदनलाल थे। जिला शिक्षा अधिकारी ने बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए अधिकाधिक संख्या में बालिकाओं को विद्यालयों से जोडऩे की अपील की। मीना मंच प्रभारी संगीता रानी, संपत सिंह व शारीरिक शिक्षक रामावतार ने निशुल्क शिक्षा के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर आयोजित मेहंदी व कुर्सी प्रतियोगिता में विजयी रहे प्रतिभागियों को पुरस्कार दिए गए। अंत में संस्था प्रधान ने सभी का आभार जताया। क्षेत्र के एमसीएस विद्यालयों में मां-बेटी सम्मेलनों का आयोजन किए जाने का क्रम लगातार जारी है। शनिवार को चक 34 एसटीजी के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में पंचायत समिति उप प्रधान कमला मेघवाल व रामपुरा सरपंच कमला देवी की संयुक्त अध्यक्षता में मां-बेटी सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में एमसीएस परिक्षेत्र के समस्त विद्यालयों द्वारा भाग लिया गया। संस्था प्रधान रामस्वरूप बारोटिया ने उपस्थित ग्रामीणों से बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने का आग्रह किया। कार्यक्रम में उपस्थित विभिन्न विद्यालयों की छात्राओं ने विभिन्न खेल-प्रतियोगिताओं में भाग लिया। कार्यक्रम में आरपी महेंद्र सिहाग सहित नोडल प्रधानाध्यापक कृृष्ण लाल सुथार, सोनू रानी, डिप्टी सिंह, हीरालाल, काशीराम, भंवरलाल, बद्रीनारायण शर्मा, सुरेश शर्मा, चंद्रकला बिश्नोई व संतोष देवी ने विचार रखे। इसी क्रम में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय भागसर में भी शनिवार को उप सरपंच निर्मला देवी कुलडिय़ा की अध्यक्षता में आयोजित मां-बेटी सम्मेलन में नोडल प्रधानाध्यापक साहब राम ने अनामांकित व ड्रॉप आउट बालिकाओं को विद्यालयों से अधिकाधिक संख्या में जोडऩे का आह्वान किया। प्रधानाध्यापक सुंदरराम व अध्यापक हजारी राम ने विभिन्न क्षेत्रों में अग्रणी रही महिलाओं के जीवन पर प्रकाश डाला। अध्यापक कृष्णलाल व बनवारीलाल की देखरेख में आयोजित करवाई गई प्रतियोगिताओं के तहत मेहंदी में मंजू, गायन में पूनम सैन, दौड़ में सुमन व कुर्सी दौड़ में इंदिरा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। विजयी छात्राओं को अतिथियों द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। 

No comments