क्रिकेट बुकी चलाते युवक जमानत पर रिहा
पीलीबंगा | पुलिस द्वारा शनिवार देर रात्रि को कस्बे के रिहायशी इलाकों में चल रही दो क्रिकेट बुकियों से गिरफ्तार किए गए युवकों को रविवार सुबह जमानत लेकर छोड़ दिया गया। थाना प्रभारी हरजिंद्र सिंह ने बताया कि शनिवार रात्रि को कस्बे के वार्ड नं 7 में अपने घर पर ही क्रिकेट बुकी चलाते हुए प्रहलाद व बाबूलाल तथा वार्ड 16 में स्थित एक बुकी पर छापा मारकर वहां मौजूद योगेश कुमार व अयूब खान को धर-दबोचा। जिनसे मौके पर रंगीन टीवी, दर्जनों मोबाइल व अन्य इलैक्ट्रानिक उपकरणों सहित लाखों रुपये के हिसाब के कागज बरामद किए थे। जिन्हें रविवार सुबह आवश्यक कार्यवाही के बाद रिहा कर दिया गया।
Post a Comment