कीटनाशक पिलाकर मारने का आरोप
गांव लखासर में रविवार को एक व्यक्ति ने जीजे पर बहन को कीटनाशक पिलाकर मारने का आरोप लगाया है। मृतका के भाई ने इस संबंध में बहनोई व उसके घरवालों सहित दो के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है। थानाप्रभारी हरजिंद्र सिंह ने बताया कि घड़साना थाना क्षेत्र के चक 12जेडी निवासी वीरू राम पुत्र पृथ्वीराम मेघवाल ने रिपोर्ट दी कि बहन की शादी आठ साल पूर्व लिखमीसर निवासी विष्णु पुत्र रामस्वरूप मेघवाल के साथ हुई थी, जिससे उसके दो बच्चे भी हैं। शादी के कुछ समय बाद से ही पति व उसके घरवाले दहेज की मांग को लेकर तंग करने लगे। भाई ने आरोप लगाया कि बीते रविवार देर शाम को पति व घरवालों ने मिलकर बहन को कीटनाशक पिला दिया, जिससे उसकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
Post a Comment