ट्रेन के नीचे आकर की खुदकुशी
पीलीबंगा | थाना क्षेत्र के एक युवक ने सोमवार को ट्रेन के नीचे आकर खुदकुशी कर ली । पुलिस ने बताया कि मृतक राजेश कुमार (22)पुत्र मही राम बिश्नोई निवासी गांव लखासर काफी दिनों से गुर्दे की बीमारी से परेशान था। दोपहर करीब 12 बजे इंदिरा गांधी मैमोरियल पीजी कॉलेज के सामने स्थित रेलवे लाइन पर सूरतगढ़ की तरफ से आ रही मालगाड़ी के आगे आकर अपनी जान दे दी। एएसआई प्रताप सिंह ने बताया कि घटना की सूचना स्टेशन अधीक्षक ने परिवारजनों को दे दी। पुलिस ने बताया कि मृतक राजेश की जेब से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उसने स्वयं को जिम्मेदार ठहराया है। पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया है।
Post a Comment