Header Ads

test

अभी पानी का भंडारण नहीं हुआ तो होगी सालभर किल्लत

भाखड़ा-ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड ने इस कारण पानी की कटौती की है ताकि डेम में पानी का पर्याप्त भंडार हो सके। चूंकि बारिश के बाद नदियों में आए उफान से ही डेम में पानी की आवक बढ़ती है। बारिश खत्म होने के बाद निकासी से कम ही पानी की आवक होती है। कई बार तो पूरी तरह ही आवक रुक जाती है। इस कारण अभी पानी का भंडारण होना जरूरी है। यदि अभी पानी का भंडारण नहीं हुआ तो वर्ष भर पेयजल के लिए भी किल्लत का सामना करना होगा। डेम में अभी 1290 फीट तक पानी पहुंच गया है। इससे बाद डेम में पानी का स्तर कम नहीं किया जा सकता। यदि ऐसा हुआ तो डेम को खतरा हो सकता है। 

No comments