Header Ads

test

सरकारी अस्पताल में दरारें !!!

loading...मानसून की पहली बारिश के बाद ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक साल पहले बने भवन की गैलरी, लिपिक कक्ष व पैथोलॉजिकल लेबोरेट्री की छतों दरारें आ गई हैं। इनमें से बरसाती पानी टपक कर फर्श पर गिर रहा है, वहीं दुर्घटना की आशंका भी बनी हुई है। सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा एक वर्ष पूर्व ही साठ लाख रुपए की लागत से स्वास्थ्य केंद्र भवन का विस्तार करते हुए कई निर्माण कार्य करवाए गए थे। लेकिन एक बारिश के बाद ही छत में दरारें आने पर विभाग की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगने शुरू हो गए हैं। वहीं, अस्पताल प्रशासन का कहना है कि ठेकेदार द्वारा अमानक निर्माण सामग्री लगाने से छत्तों पर दरारें आई हैं। छतों से पानी रिसने से स्टाफ व मरीजों को परेशानियों को कई तरह की परेशानियों से जूझना पड़ता है। रामलाल, सुखदेवी सहित कई मरीजों ने बताया कि गैलरी के अंदर जाते समय पानी सिर पर टपकता रहता है। 
प्रभारी अधिकारी डॉ संदीप तनेजा ने इसकी शिकायत करते हुए सार्वजनिक निर्माण विभाग के एक्सईएन सहित जिला कलेक्टर, क्षेत्रीय विधायक व उपखंड अधिकारी को अलग-अलग पत्र प्रेषित किया है। उधर, प्रभारी अधिकारी के पत्र पर विधायक आदराम मेघवाल ने कलेक्टर हनुमानगढ़ से निर्माण कार्य की निष्पक्ष जांच करवाने की बात कही है। सोमवार को सरकारी अस्पताल में राजीव गांधी ग्रामीण मोबाइल मेडिकल वाहन का उद्घाटन करने आए क्षेत्रीय विधायक आदराम मेघवाल को प्रभारी अधिकारी ने इस गंभीर समस्या से अवगत करवाया। इस पर विधायक ने अस्पताल में ही सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारी को बुलवाकर उससे पूछताछ की। लेकिन उसके द्वारा कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिए जाने पर विधायक ने मामले की निष्पक्ष जांच करवाने का भरोसा दिलाया। 

No comments