मोबाइल मेडिकल वाहन को दिखाई हरी झंडी
पीलीबंगात्न सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पीलीबंगा में सोमवार को राजीव गांधी ग्रामीण मोबाइल मेडिकल योजना के तहत मोबाइल मेडिकल वाहन को विधायक आदराम मेघवाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। विधायक ने राज्य सरकार द्वारा आमजन की सुविधा हेतु प्रदान की जा रही विभिन्न चिकित्सीय योजनाओं के बारे में जानकारी दी। डॉ. विजय भटनागर ने बताया कि इस योजना के तहत हर महीने में 16 दिन पीलीबंगा क्षेत्र की विभिन्न ग्राम पंचायतों में जाकर मेडिकल कैंप लगाए जाएंगे। इसमें ग्रामीणों की नि:शुल्क जांच कर उनका उपचार किया जाएगा। प्रत्येक ग्राम पंचायत में जाने से एक दिन पूर्व कैंप की सूचना दी जाएगी। उपखंड अधिकारी करतार सिंह मीणा, पुलिस उपाधीक्षक पवन मीणा, थाना प्रभारी हरजिंद्र सिंह, अस्पताल प्रभारी अधिकारी डॉ. संदीप तनेजा, डॉ. एस एन राठी, डॉ. फखरे हयात, डॉ. राकेश सुंडा, पूर्व पालिकाध्यक्ष सुभाष गोदारा, जिला सरपंच एसोसिएशन के अध्यक्ष बलवीर सिंह सिद्धू, क्रय य-विक्रय सहकारी समिति के चेयरपर्सन भंवरलाल गोदारा, गुरदीप सिंह भुल्लर, कृषि उपज मंडी समिति के डायरेक्टर ओमप्रकाश भादू सहित नागरिक उपस्थित थे।
Post a Comment