शिकार मामले में आरोपी नामजद
पीलीबंगा। चक 12 एसटीबी ढाणी ओडोवाली में शनिवार को छह तीतरों के शिकार को लेकर थाने में मामला दर्ज हुआ। पुलिस के अनुसार वन्यजीव प्रेमी शोभित बिश्Aोई ने चक 35 एसटीजी निवासी बलवीरसिंह, करनैलसिंह व उसके पुत्र के खिलाफ तीतरों के शिकार का मामला दर्ज कराया है।
एएसआई घुक्करसिंह ने बताया कि छ: मृत तीतरों का रविवार को राजकीय पशु चिकित्सालय में पोस्टमार्टम किया गया। उन्होंने बताया कि घटना के बाद तीनों आरोपी फरार है, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट सोमवार को मिलेगी।
Post a Comment