बिजली के लंबे कट जारी
पीलीबंगा| वार्ड 25 में बिजली सप्लाई व्यवस्था सुधारने की मांग करते हुए पार्षद विनोद सैन ने शनिवार को जोधपुर डिस्कॉम के सहायक अभियंता भवानीङ्क्षसह शेखावत को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के मुताबिक वार्ड में विगत एक पखवाड़े से बिजली कटौती के लंबे कट जारी है। अधिकारियों को कई बार अवगत करवाने के बाद भी सुनवाई नहीं हो रही है। उल्लेखनीय है कि गर्मी आते ही विभाग बिजली की अघोषित कटौती करने लगता है। जबकि कटौती छह घंटे की है। इसके अलावा विभिन्न स्थानों पर आड़े-तिरछे व क्षतिग्रस्त पोल सुचारू बिजली व्यवस्था में तो बाधा बने हुए हैं ही, साथ ही दुर्घटनाओं को भी निमंत्रण दे रहे हैं। साथ ही तेज हवा चलते ही शहर की बिजली व्यवस्था ठप हो जाती है। दिन के साथ रात में भी यही समस्या रहती है। तेज गर्मी के दौरान कई बार शहर में घंटों बिजली गुल रहती है।
Post a Comment