अगस्त तक चलेगा कन्या भू्रण अभियान
पीलीबंगा | गर्भस्थ शिशु संरक्षण समिति की मासिक बैठक आदर्श विद्या मंदिर विद्यालय प्रांगण में रामजीदास की अध्यक्षता में हुई। बैठक में 'कन्या बचाओ अभियान' के तहत जुलाई व अगस्त माह में समिति द्वारा नगर की विभिन्न शिक्षण संस्थाओं में विचार गोष्ठियां आयोजित करने का निर्णय लिया गया। समिति के प्रवक्ता डॉ. इंद्रजीत आहूजा ने बताया कि समिति के वार्षिक चुनाव 22 जुलाई को शाम 6 बजे आदर्श विद्या मंदिर विद्यालय प्रांगण में करवाए जाएंगे। इस दौरान समिति के आगामी वर्षों की रूपरेखा भी तैयार की जाएगी।
Post a Comment