कवि भनौत की कविताओं का आकाशवाणी पर प्रसारण आज
पीलीबंगा |अखिल भारतीय साहित्य परिषद एवं श्रीजयलक्ष्मी साहित्य, कला एवं नाटक मंच के युवा कवि नवदीप भनौत की कविताओं का प्रसारण आकाशवाणी सूरतगढ़ पर होगा। संस्था के अनुसार भनौत का यह कार्यक्रम बुधवार 1 अगस्त को सांय 5 बजे आकाशवाणी केंद्र सूरतगढ़ के युवावाणी कार्यक्रम में प्रसारित होगी।
Post a Comment