मांग नहीं मानने पर नौ अगस्त को धरना
पीलीबंगा |अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी समन्वय समिति के 11 सूत्री मांग पत्र पर अभी तक राज्य सरकार द्वारा कार्यवाही नहीं करने पर समिति सदस्यों में सरकार के प्रति रोष है। समिति के तहसील संयोजक मनोहरलाल बंसल व उप संयोजक राधाकृष्ण ने बताया कि छठे वेतन आयोग की विसंगतियों को दूर करना, 9, 18 व 27 वर्ष में चयनित वेतन माह में तत्काल आगामी पदोन्नति पद की पे ग्रेड देना, जनवरी 2006 से लागू नवीन भर्ती नियम को निरस्त करना, संविदा ठेका नियोजन तत्काल बंद करना सहित अन्य मांगों को उठाया गया है। तहसील संयोजक मनोहरलाल बंसल ने बताया कि उक्त मांगों को लेकर समिति द्वारा 9 अगस्त को तहसील कार्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। जिसके लिए विभिन्न कर्मचारी संगठनों के कर्मचारियों से घर-घर जाकर संपर्क किया जा रहा है।
Post a Comment