Header Ads

test

शराब सहित गिरफ्तार

पीलीबगा. पुलिस ने मंगलवार देर रात्रि गश्त के दौरान दो अलग- अलग स्थानों से दो व्यक्तियों को कुल सात लीटर अवैध हथकढ़ शराब सहित गिरफ्तार किया। एएसआई घूकरसिंह ने कालीबंगा गांव से बूटासिंह पुत्र प्रेमसिंह को दो लीटर व लटकन सिंह वाली ढाणी से करनैल सिंह पुत्र सरजनसिंह को पांच लीटर हथकढ़ शराब सहित पकड़ा। 

No comments