कटौती के खिलाफ प्रदर्शन
गोलूवाला। अघोषित बिजली कटौती के विरोध में बुधवार को विद्युत निगम के कार्यालय पर आक्रोशित लोगों ने प्रदर्शन किया। भाजपा तथा माकपा के संयुक्त नेतृत्व मे उपभोक्ताओं ने सांकेतिक धरना भी दिया। इस अवसर पर भाजपा के कृष्णचंद्र कायल, महेन्द्र शर्मा, मदन धारणियां, रामकुमार पारीक, संदीप सिहाग, सुरेन्द्र बत्तरा, माकपा नेता जगदीश सारस्वत, सीटू अध्यक्ष सुभाष चोरा समेत सैंकड़ों कार्यकर्ताओं एवं उपभोक्ताओं ने नारेबाजी की।
आंदोलनकारियों ने बिजली की अघोषित कटौती, वॉल्टेज की कमी तथा बार-बार कट लगने पर नाराजगी प्रकट की। तत्पश्चात कनिष्ठ अभियंता को ज्ञापन दिया। इधर, गांव कुम्हारांवाली ढाणी के ग्रामीणों ने भी निगम कार्यालय पंहुच कर खराब ट्रांसफार्मर को दुरूस्त कराने की मांग की है। उनका आरोप था कि यहां एक ही ट्रांसफार्मर है। उसके खराब होने के कारण पिछले दो दिनों से आपूर्ति बंद है। ग्रामीणों ने समस्याओं के समाधान को लेकर ज्ञापन दिया।
Post a Comment