Header Ads

test

जेब से पचास हजार पार

पीलीबंगा। अपनी बहन को स्टेशन पर यात्री गाड़ी में चढ़ाने आए एक भाई की जेब से अज्ञात युवक ने पचास हजार निकाल कर रफूचक्कर हो गया।बिलोचांवाला निवासी जोगेन्द्र पुत्र जगदीश प्रसाद ने सोमवार को जेब तराशने के मामले में थाने में परिवाद प्रस्तुत किया।जेब तराशने की सूचना पर पुलिस  ने रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड के आसपास अज्ञात युवक को तलाशने का प्रयास किया मगर नहीं मिला।जोगेन्द्र ने बताया कि सोमवार दोपहर वह अपनी बहन को संगरिया जाने के लिए गाड़ी के डिब्बे में चढ़ाने लगा तो भीड़ के चलते अज्ञात युवक मौका पाकर उसकी जेब से रूपए निकाल लिए। जेब तराशने को लेकर उसे आभास हुआ पर उसके हाथ में अटैची व थैले था।

इस वजह से वह अपनी जेब को नहीं संभाल सका। रेलवे स्टेशन पर मौजूद कुछ यात्रियों ने अज्ञात युवक को तेजी से भागते भी देखा था।


No comments