Header Ads

test

बूथ स्तर पर गठित की जाएगी इकाइयां

पीलीबंगात्न भाजपा देहात मंडल की एक बैठक मनोहरलाल धारणियां की अध्यक्षता में रविवार को किसान विश्राम $गृह में हुई। इसमें कार्यकर्ताओं को एकजुट होने की बात कही गई। 31 जुलाई तक बूथ इकाई का गठन करने का निर्णय लिया गया। हनुमान छिंपा, द्रोपदी मेघवाल, साहब राम बेनीवाल, मदनलाल चतुर्वेदी, हंसराज कालवा, गोपाल बारू वाल, रामलाल गाट व गिरधारीलाल मक्कड़ आदि ने विचार रखे। 

No comments