Header Ads

test

दूसरे दिन भी रद्द रही गुवाहटी जाने वाली ट्रेन

असम में हिंसा का असर, कई लोगों ने रिजर्वेशन रद्द कराया 
लालगढ़ से गुवाहटी जाने वाली (15610)अवध-असम एक्सप्रेस बुधवार को दूसरे दिन भी नहीं चली। असम में हुई हिंसा का असर इस ट्रेन पर पर भी पड़ा है। दूसरे दिन स्टेशन पर पहुंचे यात्री पूछताछ केंद्र से ट्रेन की जानकारी लेते रहे। कई लोगों ने ट्रेन की टिकट कैंसिल भी करवाई। बुधवार को रेलवे की ओर से दोपहर ढाई बजे ही अवध-असम एक्सप्रेस को रद्द करने का एनाउंसमेंट कर दिया गया था। हालांकि कई बेखबर यात्री ट्रेन आने का इंतजार भी करते रहे। इससे यात्रियों को परेशानी भी हुई। जिन यात्रियों ने टिकट कैंसिल करवाई है उन्हें पूरे रुपए वापस दिए जा रहे हैं। 

No comments