Header Ads

test

असम में हिंसा के चलते अवध-असम एक्सप्रेस रद्द

लालगढ़ से गुवाहटी जाने वाली अवध-असम एक्सप्रेस मंगलवार को रद्द कर दी गई। स्टेशन पर पहुंचे यात्रियों को रात नौ बजे पर टे्रन के रद्द होने की सूचना मिलने पर यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ी। इस संबंध में जब रेलवे अधिकारियों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि असम में हिंसा के कारण ट्रेन को रद्द करने का निर्णय लिया गया है। इसके बाद स्टेशन पर कई यात्रियों ने अपनी टिकटें कैंसिल भी करवाई। वहीं रेलवे ने स्टेशन पर कालका गाड़ी जाने के बाद एनाउंसमेंट करते हुए यात्रियों को असुविधा के लिए खेद बताया। लेकिन यात्रियों का कहना था कि यदि यह एनाउंसमेंट कालका गाड़ी आने से पहले कर दिया जाता तो उन्हें थोड़ी राहत मिलती। 

No comments