Header Ads

test

बीपीएल परिवार को नहीं मिल रहा है बिजली कनेक्शन

पीलीबंगा | गांव 18 एसपीडी का एक बीपीएल परिवार सरकारी उदासीनता के कारण बिजली कनेक्शन नहीं मिलने से अंधेरे में जीवन यापन करने को मजबूर है। जानकारी के अनुसार 18 एसपीडी निवासी बनवारी लाल की धर्मपत्नी रुकमादेवी व पुत्र श्योपतराम बीपीएल चयनित हैं जिनको बीपीएल राशन कार्ड जारी करने के साथ-साथ पंचायत समिति की बीपीएल सूची में भी उनका नाम दर्ज है। इन दोनोंं को हर सुविधा भी मिल रही है परंतु इन सबके बावजूद भी जोधपुर डिस्कॉम द्वारा इन दोनो को बीपीएल कोटे के तहत बिजली कनेक्शन नहीं दिया जा रहा है। डिस्कॉम के सहायक अभियंता भवानी सिंह शेखावत ने बताया कि उन्हें राज्य सरकार के ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग द्वारा जारी की गई जो बीपीएल सूची प्राप्त हुई है उसमें श्योपत व रुकमादेवी का नाम दर्ज नहीं है, इसी वजह से उन्हें बीपीएल कोटे से बिजली कनेक्शन नहीं दिया जा सकता। 

No comments