Header Ads

test

पीलीबंगा रेलवे स्टेशन मतलब समस्याओं का अम्बार

पीलीबंगा | पीलीबंगा रेलवे स्टेशन मुख्य द्वार के सामने खड़े निजी वाहन आने जाने वाले यात्रियों के लिए जी का जंजाल बने हुए हैं। निजी वाहनों को स्टेशन के बाहर सुव्यवस्थित तरीके से खड़े करने की मांग को लेकर तरुण संघ महासचिव निर्मलप्रकाश लुगरिया ने मंगलवार को एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। लुगरिया ने बताया कि चालक अपने निजी वाहन स्टेशन के पास अव्यवस्थित तरीके से खड़े कर देते है जिससे महिलाओं को स्टेशन परिसर में जाने व बाहर आने में काफी परेशानी होती है। ज्ञापन में चालकों को वाहन सुव्यवस्थित तरीके से खड़े करने के लिए पाबंद करने की मांग की गई है। इसके अलावा रेलवे स्टेशन पर फैली अव्यवस्थाओं को दूर करने को लेकर तरुण संघ की ओर से डीआरएम बीकानेर को भी ज्ञापन मंगलवार को प्रेषित किया गया। अध्यक्ष नारायणदास बंसल व महासचिव निर्मलप्रकाश लुगरिया ने बताया कि रेलवे स्टेशन का प्लेटफॉर्म नीचे होने से बुजुर्गों को गाड़ी चढऩे व उतरने में परेशानी झेलनी पड़ती है। उन्होंने बताया कि प्रतीक्षालय छोटा होने से व इसी में टिकट खिड़की होने से गाड़ी आने के समय टिकट लेने वालों की लंबी कतार लग जाती है। शैड छोटा होने से व इसमें पर्याप्त पंखे नहीं होने से यात्रियों को गर्मी में अत्यधिक परेशान होना पड़ता है। ज्ञापन में रेलवे स्टेशन पर आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाने की मांग की गई। 

No comments