Header Ads

test

टोल टैक्स का विरोध

पीलीबंगा-सूरतगढ़ और श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ मार्ग पर निर्धारित दरों से ज्यादा टोल टैक्स वसूले जाने के विरोध में माकपा सहित विभिन्न संगठनों ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट के सामने प्रदर्शन किया। इन संगठनों की ओर से कलेक्टर को ज्ञापन भी दिया गया। इससे पहले हुई सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि नियमानुसार सड़क निर्माण पूरा होने से पहले टोल टैक्स की वसूली नहीं हो सकती है जबकि यहां उल्टा हो रहा है। यही नहीं टोल टैक्स के एवज में दी जाने वाली रसीदें भी सही नहीं है। वाहन चालकों से निर्धारित दरों से ज्यादा टोल टैक्स वसूला जा रहा है। डीवाईएफआई के प्रदेशाध्यक्ष रघुवीर वर्मा का कहना था कि 'टोल टैक्स का पैसा किसकी जेब में जा रहा है?' इस मामले की गहनता से जांच होनी चाहिए। छोटे वाहनों से भी 180 रुपए टोल वसूला जा रहा है जबकि नियमानुसार सिर्फ 50 रुपए टोल टैक्स बनता है। इस संबंध में कई बार अधिकारियों को बताया जा चुका है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। माकपा सचिव रामेश्वर वर्मा, नसीब खां, मुकेश शर्मा, सुरेंद्र बराड़, ओमप्रकाश, राजू सोलंकी, महेंद्र गोदारा, मेगा सिंह, सुरजीत सिंह, केवलराम, राकेश, छिंद्रपाल, ओमप्रकाश, मनीराम आदि ने भी विचार रखे।  माकपा के महासचिव रामेश्वर वर्मा ने कहा कि सूरतगढ़-हनुमानगढ़ फोरलेन सड़क निर्माण के दौरान अमानक सामग्री का उपयोग किया गया। इसका खुलासा जांच में भी हो चुका है। बरसात के बाद कई स्थानों पर सड़कें उखड़ गई तथा सड़क पर जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं। एक साल के अंदर दो बार पेच वर्क हो चुका है। अभी तक आरएसआरडीसी के अधिकारियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई। 

No comments