बेघर परिवारों को भूखंड आवंटन के बाद मिलेंगे सवा लाख
पीलीबंगा | कस्बे में बेघर व बीपीएल चयनित परिवारों को आवास उपलब्ध करवाने के लिए गुरुवार को पालिका कार्यालय में बैठक हुई। अध्यक्षता करते हुए पालिकाध्यक्ष शकीला गोदारा ने कहा कि मुख्यमंत्री बीपीएल एवं राजीव गांधी आवास योजना के तहत सभी वार्डों के नागरिकों को आवास दिए जाएंगे, लेकिन कुछ शर्तें मान्य होगी। ईओ मेहंदीरत्ता ने प्रदेश सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए व जरूरतमंद परिवारों का सहयोग करने की बात कही। ईओ ने बताया कि बीपीएल आवास योजना के तहत पालिका क्षेत्र के चयनित 3145 बीपीएल परिवारों को 50 हजार रुपए की राशि मकान निर्माण के अलावा बेघर परिवारों को राजीव गांधी आवास योजना के तहत भूखंड आबंटित कर मकान निर्माण के लिए एक लाख 40 हजार रुपए की राशि दी जाएगी। प्रभारी कृष्ण मुदगल व सर्वेयर भीम सैन मित्तल को 26 जून तक पूरी सूची तैयार कर पालिका कार्यालय के नोटिस बोर्ड पर चस्पा करने के निर्देश दे दिए गए हैं। इसके तहत वार्ड वार सर्वे करवाकर आमजन से आपत्तियां मांगी जाएंगी और दोनों योजनाओं के तहत अंतिम सूचियां तैयार कर स्वीकृति के लिए राज्य सरकार को भिजवाई जाएगी। स्वीकृति के बाद चयनित पात्र व्यक्तियों को यह राशि दी जाएगी। पालिकाध्यक्ष व अधिशासी अधिकारी ने इसे सफल बनाने के लिए पार्षदों व मीडिया से सहयोग करने की अपील करते हुए कहा कि पार्षद अपने-अपने वार्ड में सर्वे करवाकर प्रत्येक पात्र व्यक्ति को इन योजनाओं से लाभांवित करने का प्रयास करें। अंत में कस्बे की सफाई व्यवस्था पर चर्चा की गईं। सफाई निरीक्षक रमजानखां ने कस्बे की सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए पालिका द्वारा तैयार की गई योजना के बारे में सदन को विस्तृत जानकारी दी एवं उनसे सुझाव मांगे। पालिका उपाध्यक्ष कमलापति जैन, अधिशासी अधिकारी राकेश मेहंदीरत्ता, मनोनीत पार्षद डॉ. एफएम पंवार, लखविंद्रसिंह एवं पालिका कर्मी रमजान अली, गोविंद पारीक, नायब सिंह रमाणा, भीम सैन मित्तल, कृष्ण मुदगल सहित पार्षद मौजूद थे।
Post a Comment