व्यापारी व मजदूर आमने-सामने
पीलीबंगा | व्यापार मंडल कार्यालय के पास एकत्रित हुए श्रमिकों की व्यापार मंडल अध्यक्ष व उपाध्यक्ष से किसी बात को लेकर तनातनी हो गईं। श्रमिकों ने उपखंड अधिकारी के समक्ष प्रदर्शन के दौरान तनातनी का जिक्र करते हुए व्यापार मंडल पदाधिकारियों पर मनमानी करने व उनके साथ अभद्र व्यवहार करने के आरोप में मुकद्दमा दर्ज करवाने की मांग कर डाली। मामले की गंभीरता को देखते हुए उपखंड अधिकारी के निर्देश पर तहसीलदार नरेश जोशी व थाना प्रभारी हरजिंद्र सिंह की मध्यस्थता में थाना परिसर में दोनों पक्षों के बीच समझौता वार्ता करवाई गईं। दोनों पक्षों के बीच राजीनामा होने के बाद मामला शांत हुआ।
Post a Comment