बालिकाओं को दिया कुकिंग प्रशिक्षण
पीलीबंगा |तरुण संघ ने इस बार भी ग्रीष्मकालीन अवकाश में गृहणियों व बालिकाओं के लिए कुकिंग प्रशिक्षण शिविर लगवाया है। वार्ड नौ में पुराने व्यापार मंडल कार्यालय में आठ दिवसीय शिविर का उद्घाटन रविवार शाम सेवानिवृत प्राध्यापिका रेवा शर्मा ने किया। विन्नू मित्तल ने शर्मा का तिलक लगाकर स्वागत किया। मुख्य अतिथि रेवा शर्मा ने प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए शिविर के महत्व पर प्रकाश डाला और उन्हें शिविर का अधिकाधिक लाभ उठाने का आह्वान किया। ङ्क्षवदर बंसल ने शिविर की प्रशिक्षिका मंजू नौलखा व ङ्क्षबदु दुगड़ का अभिनंदन किया। संस्था अध्यक्ष नारायणदास बंसल ने बताया कि प्रशिक्षणार्थियों के रुझान को ध्यान में रखते हुए शिविर की अवधि भी बढ़ाई जा सकती है। इस मौके पर संस्था महासचिव निर्मल प्रकाश लुगरिया, पूर्व अध्यक्ष अशोक खदरिया, देवेंद्र मित्तल, सतीश गुप्ता, अनिल जिंदल व सौरभ भनोत सहित संस्था की जूनियर शाखा के सदस्य भी मौजूद थे। संस्था महासचिव निर्मल प्रकाश लुगरिया ने बताया कि शिविर का समय प्रतिदिन सांय 4.30 से 6.30 बजे तक रहेगा।
Post a Comment