आठ बजे के बाद शराब बेची तो होगी कार्रवाई
पीलीबंगा |पुलिस ने क्षेत्र में अवैध शराब बेचने वाले लोगों के विरुद्ध अभियान छेड़ रखा है। नवनियुक्त थानाधिकारी हरजिंद्र सिंह ने बताया कि क्षेत्र में आठ बजे बाद ठेकों पर अवैध रूप से शराब नहीं बेची जाएगी। कोई दुकानदार शराब बेचते हुए पाया जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा सट्टा व क्रिकेट बुकी चलाने वाले व्यक्तियों की भी धरपकड़ की जाएगी। थानाधिकारी ने बताया कि क्षेत्र में किसी भी प्रकार के अनैतिक धंधों का संचालन नहीं होने दिया जाएगा।
Post a Comment