कस्बे में 'फेसबुक फीवर' की शूटिंग
पीलीबंगा |लोक गायक हंसू हैमर की पंजाबी गीतों की एलबम 'फेसबुक फीवर' की शूटिंग शनिवार को कस्बे के विभिन्न स्थानों पर हुई। समाज सेवक मनीराम महिया ने शूटिंग का उद्घाटन करते हुए कलाकार हंसू को सहयोग राशि के रूप में 21 हजार रुपए भेंट किए। शनिवार को एलबम की शूटिंग व्यापार मंडल पब्लिक स्कूल व एम आर्ट सहित रोहतकिया विला में हुई। इस मौके पर रामस्वरूप कस्वां, अश्वनी बिश्नोई सहित एलबम में भाग ले रहे चंडीगढ़ से आई कलाकार आकांक्षा, निदेशक गौरव अरोड़ा, विकास मीणा, अयूब खान व रविंद्र आदि कलाकार मौजूद थे। उल्लेखनीय है कि हंसू कई पंजाबी एलबमों में अभिनय के साथ-साथ मॉडलिंग भी कर चुके है।
Post a Comment