Header Ads

test

बिजली पोल टूटने से करंट का भय, कलेक्टर का आश्वासन बेमतलब

पंचायत सरावां वाला के चक 10एलजी डब्ल्यू में बिजली पोल टूट जाने से गांव में खतरे का अंदेशा बना है। झूलते तारों से कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। चक के गोपीराम बिश्नोई ने बताया कि लगभग आठ माह पूर्व उसकी ढाणी के पास बिजली पोल टूट गया था। इससे तार जमीं से छह फीट की दूरी में लचकने लगे। हवा पाते ही झूलने लगते है। ट्रैक्टर-ट्राली निकालते समय तार से करंट का भय बना रहता है। राहगीरों को भी परेशानियां उठानी पड़ती है। इस संबंध में विद्युत निगम के अधिकारियों को अवगत भी करवाया गया, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। उल्लेखनीय है कि कस्बे में जन सुनवाई शिविर के दौरान कलेक्टर को भी समस्या से अवगत करवाते ज्ञापन सौंपा गया। कलेक्टर ने विद्युत विभाग के अधिकारियों द्वारा दो दिन में पोल सही कराने का आश्वासन भी दिया, लेकिन स्थिति आज भी जस की तस है। 

No comments