Header Ads

test

'विशाल अग्र सम्मेलन' की तैयारियों पर चर्चा

पीलीबंगा | अग्रवाल समाज की दशा एवं दिशा पर गहन चिंतन व मंथन करने के लिए एक 'विशाल अग्र सम्मेलन' का आयोजन अग्रवाल ट्रस्ट भवन श्रीगंगानगर में होगा। 19 अगस्त को होने वाले सम्मेलन की पूर्व तैयारियों के मद्देनजर सोमवार को समाज का एक प्रतिनिधिमंडल अग्रवाल सभा, पीलीबंगा के पदाधिकारियों से मिला एवं उन्हें सम्मेलन के बारे में विस्तृत जानकारी उपलब्ध करवाई। सम्मेलन के संयोजक ओमप्रकाश अग्रवाल, आरएन गोयल, सुशील चमडिय़ा, हरी राम अग्रवाल, शाम लाल जैन व डॉ. ओपी गोयल ने बताया कि सम्मेलन में अग्रवाल समाज में फैली कुरीतियों, समाज में संगठन के स्वरूप, महिलाओं के सशक्तिकरण, भू्रण-हत्या, शासन-प्रशासन एवं राजनीति में अग्रवाल समाज की भागीदारी बढ़ाने, बढ़ते आरक्षण के कारण समाज की प्रतिभाओं के विकास में आने वाली बाधाओं को दूर कर उन्हें उच्च प्रशासनिक पदों पर नियुक्ति के अधिकाधिक अवसर प्रदान करने, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए युवाओं को अवसर प्रदान करने जैसे विषयों पर चर्चा की जाएगी। प्रतिनिधिमंडल में शामिल अग्र समाज के लोगों ने सम्मेलन में अधिकाधिक संख्या में भाग लेकर सम्मेलन को सफल तथा संगठन को मजबूत बनाने की बात कही। अध्यक्ष दर्शनलाल जिंदल, कोषाध्यक्ष साधूराम जैन, रतनलाल बंसल, सुरेंद्र बंसल व केवल जिंदल सहित कई सदस्य मौजूद थे। 

No comments