Header Ads

test

एक जुलाई तक चलेगा समर कैंप

पीलीबंगा | एकता मंच की ओर से बुधवार को समर कैंप लगाया गया। कार्यक्रम प्रमुख मनोज यादव ने बताया कि राजकीय बालिका उमा विद्यालय में 16 जून से 1 जुलाई तक लगने वाले कैंप में सुबह नौ से दस बजे तक प्रशिक्षणार्थियों को इंग्लिश स्पोकन, शॉर्ट ट्रिक्स मैथ्स, संगीत, गायन, नृत्य, वादन, पेटिंग, मेहंदी, सॉफ्ट टॉयज व वैक्स आइटम बनाने का प्रशिक्षण दिया जाएगा। संस्था अध्यक्ष महेश गुप्ता ने बताया कि शिविर में पंजीयन केवल एक विषय के लिए ही किया जा सकता है। कैंप में संगीत विशारद राकेश शर्मा, संगीत मध्यमा पूर्ण संजू शर्मा, गणित अध्यापक गौरव गोयल, मेहंदी विशेषज्ञ अंकिता सैन व सॉफ्ट टॉयज शालिनी मक्कड़ प्रशिक्षण देगी। 

No comments