Header Ads

test

शिक्षकों के अवकाश को सेवा पुस्तिका में दर्ज किया जाए

पीलीबंगा|राजस्थान प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षक संघ उपशाखा की बैठक बुधवार को कालूराम वर्मा की अध्यक्षता में हुई। इसमें बीईईओ परिक्षेत्र के तहत आने वाले समस्त शिक्षकों एवं प्रबोधकों का परिवीक्षा काल पूर्ण करने पर उनका स्थाई करण प्राथमिकता से करने, शैक्षिक नवाचारों- राष्ट्रीय पाठ्यक्रम, एनसीईआरटी पाठ्यक्रम एवं पुस्तक, शिक्षक प्रशिक्षण, एसएसए योजना की गतिविधियों पर चर्चा की गई। शिक्षकों के अवकाश को सेवा पुस्तिका में दर्ज करने, शिक्षकों के बकाया बिलों का भुगतान शीघ्र करने, जीपीएफ व एसआई के कर्मचारी खातों को ऑनलाइन करने, सभी शिक्षकों, प्रबोधकों, पैराटीचर व विद्यार्थी मित्रों का मानदेय समय पर देने एवं एमडीएम के तहत कुक कम हेल्परों का मानदेय शीघ्र अति शीघ्र उनके खातों में जमा करवाने की मांग ब्लॉक शिक्षा अधिकारी से करने का निर्णय लिया गया। कालूराम वर्मा, रामस्वरूप बारोटिया, शंकरलाल प्रजापत, संपत सिंह, मुकेश शर्मा, जस राम, प्रेमकुमार, सतपाल ग्रोवर, जगदीश छीपा, बिहारीलाल, ओमप्रकाश कालवा, चुन्नीलाल व हरजिंद्र सिंह आदि मौजूद थे। 

No comments