Header Ads

test

गेहूं खुले में पड़ा, मंडी में नहीं है बारदाना

पीलीबंगा | नई धान मंडी में बारदाने के अभाव में किसानों का गेहूं पिड़ों पर खुले में पड़ा है। रामसिंह, काका सिंह, सरदारसिंह सहित कई किसानों ने बताया कि खरीद भी बंद है, जिससे किसानों को परेशानी उठानी पड़ रही है। बुधवार को इस संबंध में किसानों ने एसडीएम करतार सिंह मीणा को ज्ञापन दिया है, जिसमें कम से कम दो लाख बारदाना उपलब्ध करवाने की बात कही है। सचिव सूर्यप्रकाश राठी ने बताया कि बारदाने को लेकर एफसीआई के अधिकारियों से बात चल रही है, जल्दी ही रैक आ जाएगा। 

No comments