पूर्व पार्षद द्वारा समस्याओं के निराकरण को हल करवाने का निर्णय
पीलीबंगा | वार्ड 23 में वार्डवासियों की एक आम सभा पूर्व पार्षद अमरजीत लोहानी की अध्यक्षता में हुई। इसमें वार्ड सहित कस्बे की विभिन्न समस्याओं की निराकरण की मांग को हल करवाने का निर्णय लिया गया। वार्ड के कुंभाराम कटारिया, भूरा राम जिनागल, प्रगतिशील कुम्हार समाज के सचिव कृष्ण लोहानी, अशोक कुमार व चेतन प्रकाश आदि ने भी विचार रखे।
Post a Comment