फर्नेस ऑयल कंपनी पर छापा
पीलीबंगा | रसद विभाग की टीम ने मंगलवार को यहां एक निजी ऑयल कंपनी के कारखाने पर छापा मार कर फर्नेस ऑयल का सैंपल भरा । इसमें केरोसीन की मिलावट करने का संदेह है। सूत्रों के अनुसार रसद विभाग के संयुक्त जांच दल ने प्रवर्तन निरीक्षक सुरेश चंद्र शर्मा के नेतृत्व में सूरतगढ़ रोड पर देव ऑयल कंपनी के कारखाने पर छापा मारा। जांच दल ने कारखाने में भंडारण के लिए बनाए गए पांच भूमिगत टैंकों में फर्नेस ऑयल की जांच की, तो उसमें केरोसीन की मिलावट का संदेह हुआ। फैक्ट्री में रखे आठ ड्रमों में से दो ड्रमों में आधा-आधा लीटर नीला केरोसिन भी मिला। जांच दल ने जब ड्रम में पड़े केरोसीन के बारे में फैक्ट्री में काम कर रही लेबर से पूछताछ की तो उन्होंने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। इस पर फर्नेस ऑयल का नमूना लिया गया। प्रवर्तन निरीक्षक निशा सहारण ने बताया कि जब्त किए गए नमूने को जांच के लिए जयपुर भेजा जाएगा। जांच रिपोर्ट में केरोसीन की मिलावट की पुष्टि होने पर फर्म के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। जांच दल में प्रवर्तन निरीक्षक बाबूलाल व सुरेश कुमार आसेरी भी शामिल थे। जांच दल ने बताया कि उक्त फर्म द्वारा केरोसीन कहां से लाया गया, इस बात की भी जानकारी जुटाई जाएगी। इस फर्म की ओर से बनाए जाने वाले फर्नेस ऑयल का सैंपल पहले भी जांच के लिए जयपुर भिजवाया हुआ हैं, जिसकी रिपोर्ट अभी तक नहीं आई है। सूत्र बताते हैं कि फर्नेस ऑयल कंपनी के मालिक का नाम ग्यासीराम है और वह मथुरा का रहने वाला है। यहां से पंजाब और हरियाणा के लिए फर्नेस ऑयल की सप्लाई होती है।
Post a Comment