कस्बे के गले की फांस बन गयी है तहबाजारी
पीलीबंगा | कस्बे की तहबाजारी में सड़कों की सफाई व्यवस्था में सुधार की मांग को लेकर गुरुवार को संयुक्त व्यापार मंडल समिति ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन भेजा गया। ज्ञापन में मंत्री महेश गुप्ता ने बताया कि पुरानी धान मंडी के मध्य स्थित तहबाजारी की दोनों सड़कों पर गंदगी फैली हुई है। इससे यहां आवारा पशुओं की भरमार लगी रहती हैं। इससे कस्बे में बीमारियां फैलने का खतरा बना हुआ है वहीं दुर्घटनाओं की संख्या भी बढ़ रही हैं। मिली जानकारी के अनुसार अभी तक तहबाजारी की दोनों प्रमुख सड़कों व इस मार्ग पर बने मूत्रालयों की सफाई का जिम्मा कृषि उपज मंडी समिति के अधीनस्थ हैं परंतु बार-बार अवगत करवाए जाने के बावजूद भी इस समस्या पर समिति द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा हैं। ज्ञापन के मुताबिक नवीन मंडी यार्ड बनने के बाद कृषि उपज मंडी समिति व पालिका प्रशासन एक-दूसरे पर इस सड़क की सफाई की जिम्मेदारी डाल रही हैं।
Post a Comment