Header Ads

test

बाबा सूरज मुनि की हत्या के अभियुक्त रिमांड पर

पीलीबंगा। बाबा सूरज मुनि की हत्या के आरोप में गिरफ्तार आरोपी सेवकसिंह, नगेन्द्रसिंह व निर्मलसिंह को पुलिस ने मंगलवार को न्यायालय में पेश किया। यहां से आरोपियों को 16 जून तक पुलिस रिमांड पर रखने की मंजूरी दी गई। थाना प्रभारी हरजिन्द्रसिंह ने बताया कि पुलिस आरोपियों से घटना को लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस इस घटना में सूरजमुनि की हत्या के पीछे आरोपियों के साथ संभवत: अन्य किसी संगठन का हाथ होने को लेकर भी जांच करने का प्रयास कर रही है।

मंगलवार को पुलिस अधीक्षक डॉ. रवि कुमार ने थाना प्रभारी से इस मामले की जानकारी लेकर कानून व शांति व्यवस्था को बनाए रखने के दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने थाने का अवलोकन भी किया। उल्लेखनीय है कि बाबा सूरजमुनि ने 14 फरवरी 2012 को पवित्र गुरूग्रन्थ साहिब के स्वरूपों के किए गए अपमान को लेकर सिक्ख संगठनों ने रोष प्रकट किया। इस पर डबवाली पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया। जेल से जमानत पर छूटकर आए बाबा को आरोपी नगेन्द्रसिंह, सेवकसिंह व निर्मलसिंह ने कापे व तलवार के वार से हत्या कर दी थी।

No comments