Header Ads

test

हजारों क्विंटल गेहूं भीगा

 गोलूवाला | यहां मंगलवार दोपहर बाद आई तेज बारिश से मंडी में पड़ा हजारों क्विंटल गेहूं भीग गया। बरसाती पानी मंडी के पिडों पर जमा होने से गेहूं से भरी बोरियां पानी में डूब गई। गेहूं को भीगते देख किसानों की उम्मीदों पर पानी फिर गया। हालांकि किसानों तथा दुकानदारों ने तिरपाल एवं पल्लियों की मदद से गेहूं का बरसात से बचाव करने की कोशिश की लेकिन किसानों के सभी प्रयास विफल रहे। बारिश से मंडी मेंं तकरीबन 2 हजार बोरियां पानी की चपेट में आई। मजदूरों ने बाद में गेहूं से भरी बोरियों को उठाकर सूखी जगह रखा। यह गनीमत रही कि मंडी में तुलाई के इंतजार में पड़ी 1.50 लाख बोरी गेहूं तथा उठाव नहीं होने से 85 हजार बोरियां भीगने से बच गई। किसानों और व्यापारियों को मंडी में शैड नहीं होने का मलाल रहा। शैड के अभाव में खुले में पड़ा गेहूं भीगता रहा और किसान सिवाय देखने के कुछ नहीं कर पाए। किसानों व व्यापारियों में इस बात को लेकर नाराजगी थी कि करोड़ों रुपए सालाना टैक्स वसूलने वाली मंडी समिति किसानों को कोई सुविधा मुहैया नहीं करवाती। किसान कालूराम, रामकुमार, हेतराम आदि का कहना था कि यदि शैड होता तो काफी हद तक बारिश से गेहूं को बचाया जा सकता था। इसी तरह व्यापार मंडल अध्यक्ष सुखदेव सिंह जाखड़ ने भी मंडी में शैड की मांग की है। 

No comments