नहर में डूबने से युवक की मौत
पीलीबंगा। ग्राम पंचायत पीलीबंगा गांव के अधीन चक 5 एनएसडब्लयू के पास मंगलवार सुबह एनएसडब्ल्यू माइनर में डूबने से राजेन्द्र जाट (38 ) की मौत हो गई। मृतक के पिता देवीलाल ने थाने में मृग दर्ज करवाया। पुलिस के अनुसार देवीलाल ने बताया कि उसका पुत्र राजेन्द्र पीलीबंगा गांव के रतनलाल के साथ खेत में गया। वहां पर नहर में नहाने के लिए उसने छलांग लगाई। मगर वह ऊपर नहीं आया। इस पर रतनलाल ने शोर मचाया। इस पर खेत के पड़ोसियों ने उसे बाहर निकाला और राजकीय चिकित्सालय में लेकर गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
Post a Comment