Header Ads

test

देशी नरमे का रुझान घटा

पीलीबंगा।  काश्तकारों का कहना है कि घर पर तैयार किए गए नरमे का बीज (देशी किस्म) धीरे-धीरे खत्म होने की कगार पर है। जबकि पहले किसान बीज घर पर ही तैयार कर लेते थे, मगर बी टी के आगे यह देशी बौना साबित हो रहा है। इसके चलते 70 फीसदी किसानों ने देशी नरमे की बिजाई बंद कर दी है। बी टी नरमे की बुवाई करने पर उत्पादन क्षमता में भी वृद्धि होती है।  

No comments