पानी आते ही खेतों में नरमा की बिजाई शुरू
पीलीबंगा। जाखड़ांवाली क्षेत्र की एस पीडी नहर में पानी आते ही किसानों ने खेतों में नरमा की बिजाई शुरू कर दी है। बिजाई जोरों पर होने से ग्रामीण सुबह ही घर से खेतों की ओर निकल पड़ते है। खेतों में नरमे की बिजाई के साथ-साथ पशुओं के चारे की भी बिजाई करते हुए किसान नजर आते है। कृष्णलाल, सुखराम व मंगतराम सहित कई किसानों ने बताया कि 35 मोघों की नहर पर किसानों को पानी मिलने से क्षेत्र में करीब तीन हजार बीघा फसलों की बुवाई हो सकेगी। भीषण गर्मी में दस बीघा नरमे की बिजाई करने पर उत्पादन क्षमता सात बीघे की लागत से निकलती है। किसान नत्थूराम बगडिय़ा व ईमीचंद भिड़ासरा ने बताया कि नहरबंदी ने किसानों की खेती प्रभावित कर दी है। पहले की अपेक्षा अब उत्पादन क्षमता में भी कमी आई है। उधर कुछ किसानों का कहना है कि नरमे का बीटी बीज 6488 बाजार में प्रति बीघा एक हजार रुपए के हिसाब से पड़ रहा है। अगर दस में तीन बीघा नरमा लू से जल गया तो बीज के रूप में तीन हजार रुपए का नुकसान भी किसानों को उठाना पड़ सकता है। इस हिसाब से क्षेत्र के किसानों को बीज के रूप में तीन लाख रुपए का नुकसान होगा व तीन सौ बीघा रकबा बिजाई से वंचित रह जाएगा। साथ ही निराई-गुड़ाई का खर्चा भी किसानों का अलग से लगेगा।
Post a Comment