Header Ads

test

विश्व पर्यावरण दिवस मनाया

पीलीबंगा | राजकीय उमा विद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एवं वन-विभाग के संयुक्त तत्वावधान में विद्यालय परिसर में विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया। इस अवसर पर पर्यावरण संरक्षण विषय पर आयोजित पोस्टर प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए प्रधानाचार्य केशरदेव शर्मा ने छात्रों को पर्यावरण के प्रति जागरूक होने की सीख दी। सभा को संबोधित करते हुए बनवारीलाल आर्य ने कहा कि आने वाली पीढ़ी को सफल होने के लिए कार से नहीं कर से प्रेम करना होगा। पर्यावरण के प्रति दूसरों को भी जागरूक करना होगा। प्राध्यापक जगदीश गोदारा, बलराम पूनियां व एनएसएस प्रभारी आत्मप्रकाश बालान ने पर्यावरण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए इसके संरक्षण पर जोर दिया। इस दौरान प्रतियोगिता के घोषित परिणाम में छात्र रणजीत सिंह ने प्रथम, बलङ्क्षजद्र सिंह ने द्वितीय व दीपक बालान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेता प्रतिभागियों को क्षेत्रीय वन अधिकारी राजाराम मूढ़ ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। विद्यालय स्टॉफ द्वारा वन विभाग के अधिकारियों को भी स्मृति चिह्न भेंट किए गए। वनपाल इंद्र कुमार लांबा, होशियार सिंह, रामेश्वरलाल बिश्नोई व इंद्राज खिलेरी आदि मौजूद रहे।

No comments