Header Ads

test

46 एनडीआर में विद्युत लाइन का उद्घाटन

पीलीबंगा | पंचायत पंडितावाली के 33केवी ग्रिड सब स्टेशन से 44, 45 व 46 एनडीआर को जोडऩे वाली नई विद्युत लाइन का उद्घाटन बुधवार को क्षेत्रीय विधायक आदराम मेघवाल ने किया। जोधपुर डिस्कॉम के सहायक अभियंता भवानी सिंह शेखावत ने कहा कि इससे गांव में करीब साढ़े तीन सौ घरेलू कनेक्शन को लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि पूर्व में गांवों की बिजली सप्लाई 51 हजार आरडी के जीएसएस से होती थी, जिससे इन गांवों के वाशिंदों को वोल्टेज काफी कम मिलती थी। डिस्कॉम के कनिष्ठ अभियंता मुकेश शर्मा, विजयसिंह, विकास जाखड़, ग्राम सेवा सहकारी समिति के पूर्व अध्यक्ष कृष्ण जाखड़, सरपंच पति भोमाराम, कुलदीप जाखड़, नरसीराम जाखड़, जगदीश मेघवाल, पशु चिकित्सक मुखराम कड़वासरा व पवन तावणिया सहित कई ग्रामीण मौजूद थे। 

No comments