भू्रण हत्या रोकने का संकल्प किया
पीलीबंगा। बेटियों बेटों से कभी भी कम नहीं थी और ना ही है। भू्रण हत्या एक सामाजिक अभिशाप है। सकारात्मक सोच के साथ स्वस्थ समाज के निर्माण में इनका महत्वपूर्ण योगदान है। ये विचार राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में शुक्रवार को हुई भू्रण हत्या विषयक कार्यशाला में वक्ताओं ने रखे। अध्यक्षता उपखंड अघिकारी करतारसिंह मीणा ने की।
घटते लिंगानुपात व भू्रण हत्या विषय पर 15 सूत्री मोनिटरिंग प्रणाली को लेकर आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से हुई इस कार्यशाला में उपखंड अघिकारी मीणा ने कहा कि भू्रण हत्या एक राष्ट्रीय समस्या है। इसके लिए सभी को जागरूक होना होगा। एकता मंच संरक्षक डॉ. एफएम पंवार ने कहा कि लड़कियां समाज के लिए उपयोगी हैं।
कार्यक्रम में तेरापंथ महिला मंडल राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य पुष्पा नाहटा ने ओंस के बूंद सी होती है बेटियां कविता सुनाकर लोगों को कन्या भू्रण हत्या नहीं कराने का संदेश दिया। उन्होंने राजस्थान पत्रिका के 'कांई थारो करयो कसूर' अभियान की चर्चा करते हुए इसकी सराहना की।
नाहटा ने चिकित्सालय प्रभारी डॉ. संदीप तनेजा, डॉ. ममता बंसल, डॉ. सुशील आसेरी, ब्लॉक शिक्षा अघिकारी जगराजसिंह पूनिया, पालिका अघिशाषी अघिकारी राकेश मेहंदीरत्ता, वरिष्ठ अध्यापक सुरजीतसिंह, प्राध्यापिका नीरज शर्मा, डॉ. अंजलिसिंह, तेरापंथ महिला मंडल अध्यक्ष विनोद छाजेड़, कुसुम बांठिया, डॉ. कुलदीपसिंह गोलूवाला, डॉ. संजय राठी, सलाहकार समिति सदस्य शारदा पूनिया, एडवोकेट शेलेन्द्र बिश्Aोई, राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत जिला उपाध्यक्ष मनोहरलाल बंसल, अणुव्रत समिति अध्यक्ष विजय सहगल, राजेन्द्र यादव, व्याख्याता पंकज खंडेलवाल, राजस्थान आरएमपी संघ तहसील अध्यक्ष डॉ प्रेम भाटी ने भी विचार रखे। इस दौरान सामाजिक कार्यकर्ता, सरकारी कार्मिक, निजी चिकित्सक, मेडिकल स्टोर संचालक, स्वयंसेवी संस्था प्रतिनिघि मौजूद थे। मंच संयोजन पंकज खंडेलवाल ने किया। कार्यक्रम में उपस्थित विभिन्न संगठनों के प्रतिनिघियों व कार्यकर्ताओं ने भू्रण हत्या रोकने का संकल्प किया।
Post a Comment