रैली के लिए सदस्यों से जनसंपर्क जारी
पीलीबंगा | अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी समन्वय समिति अपनी 11 सूत्री मांग पत्र को लेकर 11 जुलाई को जयपुर के उद्योग भवन में रैली निकालेगी। इसके लिए गांव, कस्बे सहित समिति सदस्यों से जनसंपर्क जारी है। संयोजक मनोहरलाल बंसल ने बताया कि रैली में अधिकाधिक कर्मचारियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए पटवार संघ, राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत, शिक्षक संघ प्रगतिशील, गिरदावर संघ, कृषि पर्यवेक्षक संघ, मंत्रालयिक कर्मचारी संघ, अधीनस्थ वन सेवा संघ सहित अन्य संघों के कर्मचारियों की टोलियों द्वारा कर्मचारियों के घर-घर संपर्क कर 11 जुलाई को जयपुर पहुंचने की अपील की जा रही हैं। कर्मचारी समन्वय समिति के संयोजक मनोहरलाल बंसल व उप संयोजक राधाकृष्ण ने बताया कि इस महारैली को लेकर कर्मचारियों में भारी उत्साह है।
Post a Comment