कॉफी मशीन फटी, एक की मौत, पांच घायल
रावतसर कस्बे में शुक्रवार को एक शादी समारोह में कॉफी मशीन फटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि पांच व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद समारोह में अफरा-तफरी मच गई। जानकारी के अनुसार वार्ड नंबर 19 के कुरडाराम कड़वासरा के घर शादी का समारोह था। प्रीतिभोज के दौरान टैंट में लगाई गई कॉफी मशीन भाप के अधिक प्रेशर के कारण अचानक फट गई। इससे कॉफी मशीन पर काम कर रहे वेटर मक्खन लाल (17) निवासी कमाना पीलीबंगा, श्योपतराम पुत्र किशना राम अडवानी निवासी नूरपुरा डबलीराठान, गुरचरण सिंह पुत्र महेंद्र सिंह रामगढिय़ा निवासी वार्ड 4 रावतसर, ताराचंद शर्मा पुत्र लादूराम शर्मा निवासी वार्ड 19 रावतसर, बनवारी लाल पुत्र विजय कुमार निवासी वार्ड 21 तथा एक अन्य बालिका घायल हो गई। सूचना मिलते ही एंबुलेंस 108 मौके पर पहुंची तथा सभी घायलों को उपचार के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद मक्खनलाल को हनुमानगढ़ रेफर कर दिया लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गई। मृतक मक्खनलाल के चाचा मंगतूराम की रिपोर्ट पर पुलिस ने मर्ग दर्ज की है। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।
Post a Comment