रेलमंत्री को ज्ञापन भेजा
पीलीबंगा | बीकानेर मंडल से लंबी दूरी की ट्रेनों को चलाने तथा सभी गाडिय़ों में द्वितीय श्रेणी के कोच बढ़ाने की मांग करते हुए कस्बावासियों ने रेलमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया है। ज्ञापन में बीकानेर से बांद्रा-रनकपुर एक्सप्रेस, जो कि लालगढ़ में 17-18 घंटे तक खड़ी रहती हैं, उसे विस्तार देते हुए भटिंडा जंक्शन तक, हनुमानगढ़-कोटा एक्सप्रेस को भटिंडा जंक्शन तक बढ़ाने, जयपुर-सूरतगढ़ पैसेंजर गाड़ी को हनुमानगढ़ जंक्शन तक बढ़ाने, जम्मूतवी को भटिंडा से सूरतगढ़ जंक्शन तक बढ़ाने एवं लालगढ़-भटिंडा-अबोहर, अनूपगढ़-भटिंडा, बाड़मेर-हरिद्वार कालका, अहमदाबाद-जम्मूतवी तथा अवध-आसाम एक्सप्रेस गाडिय़ों में यात्रियों की संख्या को ध्यान में रखते हुए द्वितीय श्रेणी के डिब्बों की संख्या बढ़ाए जाने की मांगें शामिल हैं।
Post a Comment