इंदिरा आवास योजना में पात्र ताकते रह गए 'मुंह'
पीलीबंगा। कालीबंगा में इंदिरा आवास योजना में पात्र बीपीएल परिवार लाभान्वित होने से वंचित रह गए। वहीं कई ऎसे परिवार जो पंचायत की ओर से रकबाराज में होने के बावजूद कर लाभ उठा रहे हैं। ऎसे में वे आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं। कालीबंगा निवासी मूर्तिदेवी नायक ने आरोप लगाया कि संबंघित ग्रामसेवक ने रकबाराज में होने के बावजूद 6 परिवारों को इंदिरा आवास योजना में लाभान्वित कर दिया। वहीं उसे आबादी भूमि में नहीं होने का कहकर लाभ से वंचित कर दिया।
उन्होंने बताया कि ग्रामसेवक ने योजना के तहत आवेदन के साथ उससे बीपीएल संबंधी दस्तावेज भी लिए तथा बैंक में खाता खुलवाने का कह दिया। बाद में उसे लाभ देने से मना कर दिया। उसने बताया कि इसके लिए उसने कई बार तहसील व पंचायत समिति कार्यालय में चक्कर लगाए, लेकिन कोई न्याय नहीं मिला। इधर, विकास अघिकारी राधेश्याम रेवाड़ ने कहा कि इस संबंध में पंचायत समिति के प्रतिनिघि को मौके पर भिजवाकर जांच कराई जाएगी। यदि संभव हुआ तो पीडिता को न्याय दिलाया जाएगा।
Post a Comment