Header Ads

test

पिस्तौल दिखाने के आरोप में गिरफ्तारी

पीलीबंगा चक 33 एसटीजी में पिस्तौल दिखाकर जान से मारने की धमकी देने पर शांतिभंग के आरोप में चक 33 एसटीजी निवासी सोनू उर्फ संदीप रायसिख को बुधवार को गिरफ्तार किया। पुलिस ने गुरूवार को आरोपी सोनू को उपखंड अघिकारी करतारसिंह मीणा के समक्ष पेश किया। यहां से पांच-पांच हजार के जमानती मुचलके जमा नहीं कराने पर मीणा ने उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश दिए। प्रकरण के अनुसार परिवादी चक 33 एसटीजी निवासी रणजीतसिंह ने आरोप लगाया कि सोनू उसे पिस्तौल से जान से मारने की धमकी दे रहा है। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची व सोनू को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया।

No comments