Header Ads

test

सोनी व शहैरिया सहित कई सम्मानित

कार्यक्रम से पूर्व ट्रस्ट की ओर से संचालित चौधरी दौलताराम सहारण संस्कृति अवार्ड के तहत परलीका के डॉ. सत्यनारायण सोनी एवं श्रीगंगानगर के डॉ. अरुण शहैरिया को 5100 रुपए, सम्मान पत्र एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। पंचायत 18एस पीडी में कक्षा 10वीं एवं 12वीं में प्रथम तीन स्थानों पर रहने वाले विद्यार्थियों को भी ट्रस्ट की ओर से सम्मान भी किया गया। 10वीं में 86.83 प्रतिशत अंक लाने वाले भूपेंद्र की 11वीं एवं 12वीं कक्षा का संपूर्ण खर्च ट्रस्ट की ओर से करने की घोषणा ख्याली सहारण ने की। अनाथ बच्चों के लिए गेहूं संग्रहण का काम करने वाले चेतराम सहारण को भी शॉल ओढ़ाकर एवं सम्मान प्रतीक देकर सम्मानित किया गया। सरपंच भादर राम ने अतिथियों का सम्मान किया। 

No comments