Header Ads

test

समाजसेवी मंजू नौलखा विकलांगों को बांटी ट्राई-साइकिल

पीलीबंगा | कस्बे में हुए कार्यक्रम में चयनित विकलांगों को ट्राई साइकिलें बांटी गई। समाजसेवी मंजू नौलखा के आर्थिक सहयोग से हुए वितरण में दौलतांवाली गांव के जसविंद्रसिंह पुत्र हाकमसिंह व जहाना चक के पालासिंह पुत्र बलबीरसिंह को ट्राई साइकिलें दी गई। 10 वर्ष के जसङ्क्षवद्र ङ्क्षसह ने ट्राई साइकिल पाकर कहा कि अब विद्यालय आराम से जाएंगे। अतिथियों ने मंजू नौलखा की सेवा भावना की सराहना की। कार्यक्रम में अनिल जिंदल, कमल राठौड़, अशोक खदरिया, देवेंद्र मित्तल, महेश प्रताप व उज्जवल बंसल ने सराहनीय योगदान दिया। 

No comments