Header Ads

test

चक 18एसपीडी में कवि सम्मेलन में पंजाब, हरियाणा व राजस्थान के कवियों ने सुनाई कविताएं

पीलीबंगा | संसद भवन की छत पर बैठा गिद्ध, पंख खुजला कर सोचता। मैं तो खाता हूं मृत पशुओं को, सदन तो जिंदा लोगों को नोंचता है..., सहित कई पंक्तियों ने समा बांध दिया। मौका था सोमवार देर रात कवि सम्मेलन का। हास्य कलाकार ख्याली सहारण द्वारा संचालित चौधरी रावता राम मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में चक 18 एस पीडी के ओएसिस इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित सम्मेलन में पंजाब, हरियाणा व राजस्थान के कई कवियों ने कविताएं सुनाई। अतिथियों ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र के सामने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। बहलोलनगर के युवा कवि हरीश हैरी ने हास्य कविताएं प्रस्तुत कर सम्मेलन का आगाज किया। उन्होंने छोटी-छोटी चुटीली कविताओं के साथ 'जय हिंद' का नारा देते हुए श्रोताओं को देशभक्ति की याद दिला दी। भादरा के नवोदित कवि अगड़ी राणा व श्रीगंगानगर के वरिष्ठ कवि सुरेंद्र सुंदरम ने कहा कि गिद्ध आसमान में उड़ता है। मृत पशुओं को खाता है। मगर यहां का संसद तो जिंदा लोगों को नोंचता है। हनुमानगढ़ के कवि दीनदयाल शर्मा ने हास्य कविताओं की छटा बिखेरी। 'प्रौढ़ शिक्षा केंद्र चाली धापी ताई' और 'मिस बिल्ली' की पंक्तियां सुनाकर लोगों की खूब तालियां बटोरीं। लिंगानुपात पर उन्होंने 'तीस के हुए, रिश्ता आया, बोले कौन है लड़की, बात नहीं बनी, वे चालीस के हुए, रिश्ता आया, बोले कहां है लड़की' आदि रचनाएं प्रस्तुत की। श्रीगंगानगर के युवा गीतकार संदेश त्यागी ने 'सुनते आए दिल्ली भारत का दिल, लोगों की रग-रग में दिल्ली शामिल है, जनता के सपनों ने दम तोड़ दिया, अब लगता है जैसे दिल्ली काबिल है' सुनाकर लोगों का दिल जीत लिया। परलीका के कवि विनोद स्वामी ने राजस्थानी एवं डॉ. कृष्णकुमार आशु (श्रीगंगानगर) ने कन्या-भ्रूण हत्या पर कविताएं प्रस्तुत की। डॉ. अरुण शहैरिया 'ताइर' ने अपनी गजल 'दिल का हर जख्म वो अश्कों से खींच लाया है' प्रस्तुत कर श्रोताओं को खूब वाहवाही लूटी। डॉ. सत्यनारायण सोनी ने 'मैं तो काठी धाप गई, मार-मार मिस काल, चुप्पी कींकर धार ली, सासू जी रा लाल' सहित कई दोहे सुनाए। वरिष्ठ कवि रामस्वरूप किसान ने भी धीर-गंभीर कविताएं सुनाकर कई रंग बिखेरे। इस दौरान हास्य कलाकार ख्याली सहारण ने भी हास्य प्रस्तुतियां देकर श्रोताओं को लोट-पोट कर दिया। हनुमानगढ़ के समाज सेवक डॉ. बीके चावला, पत्नी सुमन चावला एवं भीष्म कौशिक सहित कई नागरिक मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन संदेश त्यागी ने किया। 

No comments